Saturday, January 17, 2009

मुन्ना भाई का लखनऊ से चुनाव लडना…

भाई लोगों आज कल चुनावी राजनीति गरमा रही है और जिसको देखो चुनावी बयान बाजी और अपनें वोटरों को रिझानें के प्रयास में लगा हुआ है । मुन्ना भाई यानी की संजय दत्त को लखनऊ से अपना उम्मीदवार बनाना भी आग में हवा देने जैसा रहा । इस राजनीति से सबसे अधिक नुकसान का आंकलन तो चुनाव के बाद ही होगा मगर फ़िलहाल तो पशोपेश की स्थिति कांग्रेस के लिए बनती प्रतीत होती है । जब कांग्रेस और समाजवादी पार्टी दोनों ही उत्तर प्रदेश में अपनें अस्तित्व को बचानें की जद्दोजहद में हैं तो दोनो एक दूसरे के लिए सहारा बन कर चुनावी वैतरणी पार करनें में लगी हैं । इसमें समाज़वादी पार्टी का संजय दत्त को चुनाव में खडा करना कांग्रेस के लिए सांप-छुछुंदर की स्थिति के समान ही है ।

मगर प्रश्न आज भी वही है, क्या संजय दत्त जिनकी ना कोई पहचान है लखनऊ से, और ना ही कोई सामाजिक, राजनीतिक और सांस्क्रितिक रिश्ता ही है । तो लखनऊ की जनता के लिए क्या यह एक तोहमत के समान नहीं होगा? याद कीजिए जितनें भी फ़िल्मी कलाकार राजनीति में आए और संसद में पहुंचे उनमें से कितनें लोग कितनी बार संसद में अपने क्षेत्र की समस्या को लेकर बहस में शामिल हुए ? उसी बीच संजय दत्त जो स्वयं एक आपराधिक गतिविधिओं में लिप्त रहे हैं या पहले रह चुके हैं, लखनऊ की नुमाईंदगी कैसे कर सकते हैं ।

आप लोग ही मुझे बताएं की संजय दत्त की लखनऊ संसदीय सीट से भागी-दारी लोक-तंत्र के लिए एक मजाक नहीं तो और क्या है । क्या समाजवादी पार्टी के पास लखनऊ संसदीय सीट से लडानें के लिए कोई चेहरा नहीं है । तो भाई लोगों मेरी तो लखनऊ की जनता से यही अपील है कि अपनें भले और बुरे को पहचानें और अपनी समझदारी का परिचय दे…
देव कुमार
जनवरी १७, २००८
http://dev-ki-dunia.blogspot.com
से साभार

No comments:

Post a Comment